सुरक्षित व भरोसेमंद सरकारी निवेश।

सुरक्षित व भरोसेमंद सरकारी निवेश के विकल्प


आज के समय में बचत से ज्यादा निवेश की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास कुछ बचत है तो उसे बचाकर रखने से कहीं बेहतर होता है कि उसका निवेश कर दिया जाए। निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन एक बात जो सभी निवेश के तरीकों में लागू होती है कि जितना ज्यादा रिस्क उतना अच्छा रिटर्न। बहुत से निवेश ऐसे हैं जिनमें अच्छा-खासा रिटर्न मिलता है जैसे- शेयर बाजार या म्यूचुअल फन्ड्स पर जैसा कि मैने बताया इनमें आपके बचत के पैसों पर बहुत ज्यादा रिस्क होता है, यद्यपि ये निवेश के अच्छे विकल्प हैं लेकिन वे लोग जो रिस्क लेने में सक्षम नहीं हैं और एक लम्बी अवधि के लिए सुरक्षित व भरोसेमंद निवेश चाहते हैं वो भी एक अच्छे रिटर्न के साध तो उनके लिए निवेश के ये विकल्प बहुत ही कठिन हैं।

इससे बचने  के लिए कई लोग फिक्स डिपोसिट(F.D.), या लम्बी इंश्योरेंस पाँलिसीस का विकल्प चुन लेते हैं, पर इनका रिटर्न रेट भी 5 से 6 प्रतिशत के आस-पास घूमता रहता है, तो इसमें भी ज्यादा लाभ नहीं मिल पाता।
लेकिन सरकारी निवेश योजनाएँ निवेश के सबसे सुरक्षित व फायदेमंद विकल्प होते हैं। जिसमें आपको वही सुरक्षा व भरोसे के साध ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिलता है। ये एसी योजनाएँ हैं जिनमें निवेश करके आप अपने लगाए गए पैसों की चिंता से पूरी तरह से मुक्त हो जाते हैं।

इनमें P.P.F(Public Provident Funds), N.S.C.(National Saving Certificate), S.S.Y.(Sukanya Samraddhi Yojana) और P.T.D.(Post Office Term Deposites) के नाम शामिल हैं। ये सारी योजनाएं एक सुरक्षित व भरोसेमंद निवेश के विकल्प हैं जिनमें बिना किसी रिस्क के लाभ सबसे ज्यादा मिलता हैं। लेकिन इनमें सबसे बेहतर कौन सा  है और कौन सा निवेश आपको क्यों चुनना चाहिए, आपके लिए मैं इन सब निवेशों की तुलना कर आपको बताने का प्रयास करूँगा कि इनमें से किस निवेश में आपको कितना लाभ और क्या-क्या सुविधाएँ मिलेंगीं।
  • योजना का नाम

P.P.F.(Public Provident Funds)
S.S.Y.(Sukanya Samraddhi Yojna)
P.T.D.(Post Office Terms Deposite)
N.S.C.(National Saving Certificate)

  • ब्याज दर( इन सारे निवेशों में सरकार हर तिमाही ब्याज दर बदलती रहती है।)


P.P.F.-7.9%
S.S.Y.-8.4%
P.O.T.D.-7.7%
N.S.C.-7.9%

  • समय सीमा Min.- Max. AND  न्यूनतम व अधिकतम धनराशि एक वित्तीय वर्ष में


P.P.F.- इस निवेश में खाता 15 सालों के लिये खुलता है और बाद में इसे 5-5 साल करके बढ़ाया जा सकता है।
AMOUNT-न्यूनतम-500/-
अधिकतम-1,50,000/-

S.S.Y.- इस योजना का लाभ केवल वही लोग ले सकते हैं जिनके घर 0-10 साल की बच्ची है।
यह योजना 21 सालों तक चलायी जा सकती है।
AMOUNT- न्यूनतम-1000/-
अधिकतम-1,50,000/-

P.O.T.D.- इस निवेश की समयावधि अलग-अलग होती है। सामान्यतः लोग 5 सालों के लिये यह खाता खुलवाते हैं।
AMOUNT-न्यूनतम-200/-
अधिकतम- कोई सीमा नहीं।

N.S.C.- 5 सालों के लिये।
न्यूनतम-100/-
अधिकतम- कोई सीमा नहीं।

  • टैक्स लगना  P-मूलधन, I- ब्याज, M-कुल धनराशि निकालते समय


P.P.F.- P-NO, I-NO, M-NO
इस निवेश में कभी कोई टैक्स नहीं लगता हौ।

S.S.Y.-  P-NO, I-NO, M-NO
इस निवेश में कभी कोई टैक्स नहीं लगता है।

P.O.T.D.- P-NO, I-YES HENCE M-YES
ब्याज में टैक्स लगने के कारण  कुल धनराऱि पर मूलधन को छोड़कर टैक्स लगता है।

N.S.C.- P-NO, I-YES HENCE M-YES
ब्याज में टैक्स लगने के कारण कुल धनराशि पर मूलधन को छोड़कर टैक्स लगता है।

  • अवधि के बीच में पैसा निकालना


P.P.F.- खाता खुलने के 5वें  वर्ष- 50 प्रतिशत तक

S.S.Y.- कन्या के 18 वें साल में 50 प्रतिशत तक व शादी के समय पूरा पैसा निकाला जा सकता है।

P.O.T.D.- बीच में नहीं निकाल सकते।

N.S.C.-   बीच में नहीं निकाल सकते।


  • समीक्षा

P.P.F.- सबसे बेहतर 
लम्बे समय के निवेश के लिये सबसे ज्यादा मुनाफा वाली सुरक्षित निवेश योजना।

S.S.Y.- बहुत ही बढ़िया लेकिन केवल उनके लिये जिनके घर बच्चियाँ हैं। उनकी पढ़ाई व शादी के लिए सबसे अच्छी योजना है।

P.O.T.D.- ब्याज दर कम है इसलिये उतनी बेहतर नहीं।

N.S.C.- क्योंकि ये योजना केवल 5 सालों के लिये है इसलिये छोटे समय के निवेश के लिए सबसे अच्छी निवेश योजना है।
इन योजनाओं में निवेश करने पर टैक्स में भी छूट मिलती है।  इन योजनाओं की शर्तों में  समय-समय पर परिवर्तन होते हैं अतः आप सब से  विनम्र निवेदन है कि इन योजनाओं में निवेश से पहले इनके बारे में किसी भरोसेमंद स्त्रोत् द्वारा पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।
धन्यवाद...


Comments

MORE INTERESTING POSTS

''My Life in Corona Period''

''Life After Death''

Say yes to "Vege" and forbid "Nonvege"

एक सिद्ध योगी के अनंत ज्ञान का रहस्य।

मूलाधार चक्र की शक्ति।