Posts

Showing posts from July, 2020

सुरक्षित व भरोसेमंद सरकारी निवेश।

Image
सुरक्षित व भरोसेमंद सरकारी निवेश के विकल्प आज के समय में बचत से ज्यादा निवेश की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास कुछ बचत है तो उसे बचाकर रखने से कहीं बेहतर होता है कि उसका निवेश कर दिया जाए। निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन एक बात जो सभी निवेश के तरीकों में लागू होती है कि जितना ज्यादा रिस्क उतना अच्छा रिटर्न। बहुत से निवेश ऐसे हैं जिनमें अच्छा-खासा रिटर्न मिलता है जैसे- शेयर बाजार या म्यूचुअल फन्ड्स पर जैसा कि मैने बताया इनमें आपके बचत के पैसों पर बहुत ज्यादा रिस्क होता है, यद्यपि ये निवेश के अच्छे विकल्प हैं लेकिन वे लोग जो रिस्क लेने में सक्षम नहीं हैं और एक लम्बी अवधि के लिए सुरक्षित व भरोसेमंद निवेश चाहते हैं वो भी एक अच्छे रिटर्न के साध तो उनके लिए निवेश के ये विकल्प बहुत ही कठिन हैं। इससे बचने  के लिए कई लोग फिक्स डिपोसिट(F.D.), या लम्बी इंश्योरेंस पाँलिसीस का विकल्प चुन लेते हैं, पर इनका रिटर्न रेट भी 5 से 6 प्रतिशत के आस-पास घूमता रहता है, तो इसमें भी ज्यादा लाभ नहीं मिल पाता। लेकिन सरकारी निवेश योजनाएँ निवेश के सबसे सुरक्षित व फायदेमंद विकल्प होते हैं। जिसमें आ